गुजरात में अगर आप सरकार बनी तो शुरू होगीं योगा क्लास, दिल्ली में भी नही होंगी बंद
केजरीवाल सरकार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगो ने मिलकर आज योगा क्लास बंद करा दी। इन्होने कहा आज के बाद योगा क्लास नही होगी इसके प्रति लोगो में बहुत गस्सा है। इन्होने ये सब सत्ता के नशे और अहंकार मे आकर किया है। वरना योग कौन बंद करता है।
अरविंद केजरीवाल आगे बोले लोगो में गुस्सा है। टीचर्स काॅल करके कह रहे हैं कि हम बिना सैलरी के योगा सिखाने के लिये तैयार हैं। कुछ लोग कह रहे हैं इसे बंद मत करो हम पैसे देने के लिये भी तैयार हैं। केजरीवाल ने आगे कहा मैं ऐलान करता हूं मुझे भीख मांगनी पड़े मैं मांगूगा लेकिन योगा क्लास बंद नही होने दूंगा।
पिछले साल दिसंबर में दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम शुरू किया था, इसमें पार्कों में और दूसरी जगह दिल्ली सरकार मुफ़्त में टीचर मुहैया कराती है। 11 महीने से 590 जगह पर रोजाना क्लास चल रही थी, 17 हज़ार लोग लाभान्वित हो रहे थे। पोस्ट कोविड बहुत से लोग लाभ उठा रहे थे।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि भगवंत मान से बात हुई हैं वहां भी योगा सिखाएंगे। गुजरात में सरकार बनेगी वहां सिखाएंगे। एक दिन देश के 130 करोड़ लोगों को योगा सिखाएंगे। पिछले कई महीनों से देख रहे है कि दिल्ली के कामों को रोक रहे हैं। जिन्होंने दिल्ली की दीवाली नहीं होने दी। रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान रोक दिया। अब मुझे पता चला है इनका अगला टारगेट मोहल्ला क्लीनिक है। दवाइयों के टेंडर ख़त्म करने वाले हैं। अस्पतालों में अड़चन डालेंगे।
इसलिए मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं मैं ढाल बनकर सामने खड़ा हूं मैं एक भी काम नहीं रुकने दूंगा। दिल्ली का कोई काम नहीं रुकने देंगे। बीजेपी और LG जितने तीर चलाएंगे मैं सामने खड़ा हो जाऊंगा। LG के फ़ाइल नहीं पंहुचने पर
ये रही फ़ाइल मैं लेकर आया हूं। फ़ाइल उन तक पंहुच गयी है। वहीं मोरबी में जिन लोगों की मौत हुई उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं। ये भ्रष्टाचार का मामला है।