सिटी वोकेशनल में लगी भव्य फोटोग्राफी प्रदर्शनी
एक्सपोजर स्कूल आफ फोटोग्राफी द्वारा मेरठ प्रोफेशनल एंड प्रेस फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले एक्सपोजर वैल्यू फेस्ट -2023 नामक भव्य फोटोग्राफी फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान उच्च स्तरीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी, फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
फोटोग्राफी फेस्ट का आयोजन कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में किया गया था। इसका उद्घाटन डा हिमानी अग्रवाल व प्रधानाचार्य अनीता त्रिपाठी द्वारा किया गया। फेस्ट में विभिन्न कंपनियों द्वारा स्टाल लगाये गये थे। वर्कशाप में कैनन मेंटॅार द्वारा उच्च स्तरीय टेक्नीक व फैशन फोटोग्राफी के बारे में भी बताया गया।
आयोजन में गोयल फोटो सर्वेिस के निदेशक राजीव लोचन गोयल, एक्सपोजर स्कूल आफ फोटोग्राफी के निदेशक नितिन गोयल, निशी गोयल, वीरेंद्र शर्मा, राहुल, दिव्य राणा, मौ, फराज, अक्षत अग्रवाल, सार्थक, हरमनप्रीत, तान्या, निकिता आदि का योगदान रहा।