सैमसंग गैलेक्सी S25 और S25 अल्ट्रा की भव्य लॉन्चिंग
टेक्नोलॉजी बिजनेस​ मेरठ

सैमसंग गैलेक्सी S25 और S25 अल्ट्रा की भव्य लॉन्चिंग

Spread the love
1,056 Views

मेरठ।  सैमसंग के बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी S25 और S25 अल्ट्रा का शानदार अनावरण सरदार जी फोंस पर किया गया। इस मौके पर सैमसंग के ABM मोहित अहलावादी और SBML के श्री भास्कर मौजूद रहे।

सरदार जी फोंस के निदेशक सरदार राजबीर सिंह और तेजवीर सिंह ने बताया कि इन मॉडलों की बुकिंग पिछले 15 दिन से जारी थी। इसमें ग्राहकों को विशेष ऑफर्स दिए गए।  सैमसंग के दक्ष और अनुभवी स्टाफ ऋषभ शर्मा, अंकित प्रजापति और  वसीम अहमद ने ग्राहकों को स्मार्टफोन के उन्नत फीचर्स की जानकारी दी।

इस अवसर पर आर्यांश सिंघल ने केक काटकर लॉन्चिंग की। ग्राहकों में नए मॉडल्स को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सरदार जी फोंस पर अब यह डिवाइसेज़ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस मौके पर जमाल सिद्दीकी और  मोहित त्यागी मौजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/