चौथे राउंड की गिनती से हरिकांत का खाता हुआ 43,480 वोट, अनस फिर दूसरे नंबर पर
उत्तर प्रदेश मेरठ

चौथे राउंड की गिनती से हरिकांत का खाता हुआ 43,480 वोट, अनस फिर दूसरे नंबर पर

May 13, 2023
27 Views

चौथा राउंड- भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया चौथे राउंड की गिनती तक 43,480 वोट मिल चुके हैं। औवेसी की पार्टी के अनस कुरैशी एक  बार फिर से दूसरे नंबर पर आ गये हैं। अनस को कुल मिले वोटों की संख्या 26,692 हो गई है वही सपा की सीमा प्रधान को अब तक 23,811 वोट मिले हैं। बसपा के हशमत मलिक को कुल 12,200 वोट प्राप्त हुए हैं।

तीसरा राउंड -भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को मिले तीसरे राउंड की गिनती तक मिले कुल वोटों की संख्या बढ़कर 36052 हो गई है। सपा की सीमा प्रधान को अब तक 17411, अनस को 15610 जबकि बसपा के हशमत मलिक को अभी तक कुल 9920 वोट मिले हैं।

दूसरा राउंड -महापौर प्रत्याशी भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को अब तक 34,388 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि दूसरे नंबर से खिसक कर एआईएमआईएम प्रत्याशी अनस कुरैशी तीसरे स्थान पर आ गये हैं। अनस को 10,667 जबकि सीमा प्रधान को 12545 वोट प्राप्त हुए हैं। बसपा के हशमत को 7086 मत प्राप्त हुए हैं।

पहला राउंड– मेरठ में महापौर पद के लिये पहले राउंड की गिनती के बाद हरिकांत आहलूवालिया 12126 वोट पाकर  पहले स्थान पर पहुंच गये हैं। दूसरे नंबर पर एआईएमआईएम पार्टी के अनस कुरैशी काबिज हो गये हैं जबकि सपा की सीमा प्रधान तीसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं। अनस को पहले राउंड में 5901 वोट मिले हैं।

जहां तक मेयर सीट का प्रश्न है तो इसके लिये पंद्रह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा से पूर्व मेयर हरिकांत अहलूवालिया, सपा गठबंधन से सीमा प्रधान, बसपा से मुस्लिम चेहरा हशमत मलिक, कांग्रेस से मुस्लिम चेहरा नसीम कुरैशी, आम आदमी पार्टी से ऋचा सिंह, एआईएमआईएम से अनस प्रमुख दलों के मेयर प्रत्याशी हैं। 2017 में मेरठ महापौर सीट पर बसपा की सुनीता वर्मा  ने कब्जा जमाया था। सुनीता हस्तिनपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे योगेश वर्मा की पत्नी हैं। बाद में बसपा से निष्कासन के बाद दोनों सपा की साइकिल पर  सवार हो गये थे। सुनीता वर्मा ने भाजपा की कांता कर्दम को हराया था।

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020

https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *