टॅाप माफियाओं में शामिल गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर

यूपी पुलिस की टॅाप 65 माफियाओं की लिस्ट में शुमार गैंगस्टर अनिल दुजाना को आज मेरठ भोला झाल के निकट एसटीएफ व पुलिस ने मार गिराया। ग्रेटर नोएडा का अनिल दुजाना काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था। उस पर पचास से ज्यादा गंभीर अपराधिक मामले दर्ज बताये गये हैं। अनिल दुजाना की फिल्डिंग सजाने में पिछले कुछ दिनों से एसटीएफ व पुलिस की सात टीम संक्रिय थी। इस टीम ने बीस से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अनिल दुजाना के मेरठ की भोला झाल इलाके में सक्रिय होने की पुख्ता सूचना पुलिस व एसटीएफ की टीम को मिली थी। इसी पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा था। आज इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने उसे घेर लिया था। तभी उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अनिल दुजाना मौके पर ही मारा गया। एनसीआर के बड़े बदमाशों में शुमार अनिल दुजाना ने एके-47 से गैंगस्टर सुंदर भाटी पर फायरिंग की थी।
जमानत पर जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी थी। इसके बाद अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में दो और मुकदमे दर्ज किए गये। उस पर पचास से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बादलपुर का दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। सत्तर और अस्सी के दशक में सुंदर का दिल्ली-एनसीआर में खौफ था।
वह कितना कुख्यात था इसका अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक को जान से मारने की धमकी दे दी थी।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ