मिट्टी में तो मिल ही चुके हैं, अब तो रगड़ा जा रहा- अतीक अहमद
BREAKING उत्तर प्रदेश

मिट्टी में तो मिल ही चुके हैं, अब तो रगड़ा जा रहा- अतीक अहमद

Apr 13, 2023
16 Views

समय समय की बात है। एक टाइम ऐसा भी था जब गैंगस्टर अतीक अहमद का नाम सुनकर बड़े बड़े दहशत में आ जाते थे लेकिन अब बारी अतीक अहमद की है। बेटे असद के एनकाउंटर का पता चलते ही अतीक अहमद सिर पकड़कर बैठ गया और फूट फूट कर रोने लगा। इससे पहले पेशी पर लाये गये अतीक अहमद ने कहा कि सरकार ने कहा है कि मिट्टी में मिला दिया जायेगा…तो मिट्टी में तो मिल ही चुके हैं…अब तो रगड़ा जा रहा है। अतीक अहमद ने यह भी गुजारिश की कि माफिया राज तो मिट्टी में मिल चुका है…बस उनके बच्चों और औरतों को अब परेशान न किया जाये।

हाल ही में विधानसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी थी कि यूपी से माफिया राज समाप्त कर दिया जायेगा। साथ ही माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जायेगा। इस चेतावनी पर हालांकि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि मुख्यमंत्री की यह कौन सी भाषा है ? कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। इस पर योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया था कि क्या माफियाओं को मिट्टी में नहीं मिलना चाहिये।

सीएम योगी के इस बयान के बाद ही यह संकेत मिल गये थे कि प्रदेश से अब माफिया युग की समाप्ति तय है। सीएम योगी का यह बयान प्रयागराज की उस घटना के बाद सामने आया था जिसमें उमेशपाल को गोलियों की बौछार व बम मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस हत्याकांड में उमेश की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मी भी मारे गये थे। हत्याकांड में अतीक अहमद व उसके बेटे असद समेत कई लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस तरह इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था उसने प्रदेश की कानून व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया था। इस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस हाथ मुंह धोकर उमेशपाल के हत्यारों को तलाशती घूम रही थी।

आज गुरूवार को इस कड़ी में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने मार गिराया। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांछित थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। उनके पास से विदेशी हथियार भी मिले हैं। एनकाउंटर झांसी में पारीछा डैम के पास STF व यूपी पुलिस ने किया है।

इस बीच, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं।

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *