वरुण धवन ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को किया कंफर्म, शेयर की पोस्ट ।।
खास खबर

वरुण धवन ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को किया कंफर्म, शेयर की पोस्ट ।।

Spread the love
188 Views

एक्टर वरुण धवन हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. सोशल मीडिया पर वरुण ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है. फिलहाल वो आइसोलेशन में हैं. सेलेब्स वरुण धवन के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं । वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा- VITAMIN FRIENDS.जब मैं  शूट से वापस लौटा तो मैं कोविड 19 से कॉन्ट्रैक्टेड था. प्रोडेक्शन की तरफ से सभी प्रीकॉश्न्स लिए गए, लेकिन लाइफ में कुछ भी निश्चित नहीं है, खासतौर पर कोविड 19 के केस में. इसलिए एक्स्ट्रा केयरफुल रहिए. मेरा मानना है कि मैं और अधिक सावधान हो सकता था. मैं गेट वेल सून वाले मैसेज देख रहा हूं. थैंक्यू. इसी के साथ उन्होंने दोस्तों के साथ एक कोलाज भी शेयर किया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *