अंतिम चरण का प्रचार समाप्त होने के बाद सील हो जाएगा बिहार-नेपाल बॉर्डर : बिहार
दिल्ली-एनसीआर

अंतिम चरण का प्रचार समाप्त होने के बाद सील हो जाएगा बिहार-नेपाल बॉर्डर : बिहार

Nov 5, 2020
24 Views

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. सात नवंबर को होने वाले चुनाव के​ लिए हर दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज शाम को प्रचार थम जायेगा, इसके साथ ही बिहार और नेपाल बॉर्डर सील कर दिया जायेगा. बिहार और नेपाल को जोड़ने वाली रक्सौल सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान से 48 घंटे पूर्व सीमा को सील कर दिया जायेगा. किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं ​दी जायेगी. चुनाव के मद्देनजर गहन तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है. एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त कर रहे हैं. हर संदिग्ध पर एसएसबी की पैनी नजर है. नेपाल की सीमा से सटे बिहार के रक्सौल से वोटरों को लुभाने के लिए काफी प्रयास होते हैं. बताया जाता है कि नेपाल से शराब की तस्करी तक की जाती है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *