25 जनवरी से पहला मैच,सूर्य कुमार यादव नही खेल पायंगे मैच
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। टखने की चोट के बाद से उन्होंने गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं की है। 25 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज में 5 टेस्ट होंगे । भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, शमी ने अभी तक गेंदबाजी भी शुरू नहीं की है, उन्हें NCA जाकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है ।दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव भी स्क्वॉड से बाहर हो सकते है। वे हर्निया से पीड़ित हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। हर्निया के ऑपरेशन के बाद उन्हें मैदान पर प्रैक्टिस करने के लिए भी आठ-नौ सप्ताह तक का समय लग सकता है। उम्मीद है कि वह IPL के दौरान फिट हो जाएंगे । भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिलहाल स्क्वॉड जारी नहीं किया है । मोहम्मद शमी हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम के साथ नहीं गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जब टेस्ट टीम का ऐलान किया था, तब वो स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन बाद में बोर्ड ने बताया कि शमी फिट नहीं होने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी की जगह आवेश खान को टीम में जगह मिली थी । भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी। इंग्लैंड 5 टेस्ट खेलने के लिए भारत आएगी। दोनों टीमों के बीच भारत में 3 साल बाद टेस्ट सीरीज होगी, 2021 में पिछली सीरीज टीम इंडिया ने 3-1 के अंतर से जीती थी। पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा । BCCI शमी की वापसी में ज्यादा जल्दबाजी नहीं करेगा, क्योंकि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जा रही है। भारत की पिच स्पिन फ्रैंडली होती है। मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह टीम में उपलब्ध रहेंगे। वहीं, स्पिनर के तौर पर भारत के पास अक्षर पटेल, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा होंगे। इसलिए टीम दो स्पेशलिस्ट पेसर्स के साथ ही उतर सकती है और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है ।।