भीषण गर्मी के चलते मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज के ओटी विभाग में आग लग गयी। तीसरी मंजिल पर यह आग एसी फटने के चलते लगी। आग से तीसरी मंजिल में धुआं भर गया। गनीमत यह रही कि यह आग ओटी विभाग की बिल्डिंग में लगी और उस वक्त वहां मरीज आदि नहीं थे।
मेडिकल कालेज की यह काफी पुरानी बिल्डिंग है और गंभीर बात यह भी है कि यहां आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं। यहीं कारण रहा कि कुछ ही देर में आग काफी फैल गयी। बताया जा रहा है कि 2AC की क्षमता वाली वायरिंग से 6 AC चलाए जा रहे थे। इसी वजह से शॉर्ट सर्किट और लोड बढ़ने से ब्लास्ट के साथ एसी फट गया।
दरअसल, मेडिकल कालेज के जिस चार मंजिला इमारत में आग लगी है वह दरअसल पूरा ओटी काम्प्लैक्स है। इसके फर्स्ट फ्लोर पर जनरल ओटी, सेकेंड फ्लोर पर ईएनटी ओटी और थर्ड फ्लोर पर गायनी ओटी है। फायर ब्रिगेड की छह गाडि़यों ने समय रहते वहां पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पाया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/