जयदेवीनगर में गैस सिलेंडर से लगी आग, सोते हुए होमगार्ड की मौत
मेरठ

जयदेवीनगर में गैस सिलेंडर से लगी आग, सोते हुए होमगार्ड की मौत

Spread the love
188 Views

रविवार तड़के एक दो मंजिला मकान में आग लगने से होमगार्ड की जिंदा जलकर मौत हो गई। होमगार्ड का परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था। आग की चपेट में आस पास के भी मकान आ गये। दरवाजा तोड़कर किसी तरह पड़ोसियों ने जलते गैस सिलेंडर को निकालकर बाहर फेंका। गंभीर बात यह भी रही कि पड़ोसी फायर बिग्रेड को फोन करते रहे लेकिन उधर से कोई रेसपोंस नहीं मिला। इस घटना में करीब बारह अन्य लोग झुलस गये जबकि तीन की हालात गंभीर बताई गई है।

यह हादसा नौचंदी थाना क्षेत्र के जयदेवीनगर में शिव मंदिर के पीछे का है। यहां होमगार्ड श्रीपाल अपने परिवार के साथ रहता था। रात किसी वक्त गैस लीकेज हुई और देखते देखते ही वहां भयंकर आग लग गई। श्रीपाल को पता ही नहीं चला और आग ने उसे अपने गिरफ्त में बुरी तरह से ले लिया। श्रीपाल के परिवार में पत्नी रानी, बेटा अभिनव व बहू हैं। छोटा बेटा अमन है जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है। बताया गया कि श्रीपाल का परिवार नोएडा किसी कार्य से गये हुए थे। घर पर श्रीपाल अकेले ही थे।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *