…बारिश ने मैच का पासा पलट कर रख दिया। बारिश से बाधित मैच को आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन से इग्लैंड को हरा दिया। जिस समय बारिश की वजह से खेल रूक उस समय इंग्लैंड, आयरलैंड की टीम से 5 रन पीछे रह गई थी। आखिर में मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर निकाला गया और आखिरकार आयरलैंड को एक शानदारक जीत मिली।
बारिश के कारण जब खेल रूका तो इंग्लैंड के 14.3 ओवर में 5 विकेट 105 रन तक गिर गए थे। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए तो वहीं मोईन अली 12 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद थे। अली के अलावा लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं कप्तान बालबिर्नी को उनके बेहतरीन 62 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गयाइससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 157 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और लिविंगस्टोन ने घातक गेंदबाजी की और 3-3 विकेट लेने में सफल रहे थे।आयरलैंड की ओर से कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर ही आयरलसैंड 157 रन बना पाने में सफल रहे. बालबर्नी ने अफनी 62 रन की पारी में 47 गेंद का सामना किया।जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाने में सफल रहे।