
सस्ती दवा अच्छी दवा उपलब्ध कराना है पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
- आईआईएमटी विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना जागरूकता अभियान आयोजित
- सेमिनार में बताए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाभ
मेरठ। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाएं बेहद सस्ती होने के साथ गुणवत्तापूर्ण भी होती हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए असिस्टेंट ड्रग्स कमिश्नर अरविंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाएं 70 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। यह दवाएं मरीजों को कम खर्च में बेहतर उपचार प्राप्त करने में सहायक होती हैं।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के विषय में जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना अभियान के लिए मुख्य अतिथि असिस्टेंट ड्रग्स कमिश्नर अरविंद गुप्ता ने बताया कि ये अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सरलता से खोला जा सकता है और कम दामों में अच्छी दवाईयां जनता तक पहुंचा कर सेवा के साथ-साथ रोजगार भी किया सकता है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाएं सस्ती और बेहतर क्यों है, सवाल के जवाब में ड्रग्स इंस्पेक्टर पियूष शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। नोडल अधिकारी गौतम कपूर ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाभ बताते हुए छात्रों का प्रोत्साहन किया।
डीन फार्मास्यूटिकल विभाग प्रो डॉ0 मिलिन्द शरद पांडे, प्राचार्य एसओपीएस डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ0 गरिमा गर्ग, सत्य प्रकाश और दीपक गोयल ने विद्यार्थियों को दवाइयों के बारे में जानकारियां प्रदान कीं। कार्यक्रम का संचालन मानसी अग्रवाल ने किया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/