
वेंकेटेश्वरा में विकास मंत्री ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के गिनाये फायदे
मेरठ। प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मन्त्री श्री कपिलदेव अग्रवाल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल के फायदे गिनाते हुए कहा कि इस शानदार राष्ट्रवादी बिल के लागू होने से जहां एक ओर समय एवं धन की बचत होने के साथ -साथ मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, वही दूसरी ओर देश के नागरिक विशेष रूप से युवा जातिवाद, क्षेत्रवाद, वर्ण, धर्म, सम्प्रदाय से उपर उठकर राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जुड़कर विकसित भारत के निर्माण में अपना प्रभावी योगदान दे सकेंगे |
विकास मंत्री आज श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में आयोजित ‘युवा सम्मेलन-2025’ को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्णकान्त दवे, उदयगिरि गोस्वामी, शुभम चौधरी, हिमांशु त्यागी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया |
अपने सम्बोधन में मन्त्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमन्त्री के राष्ट्रहित के सबसे बड़े ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ में से एक ‘वन नेशन – वन इलेक्शन’ बिल के लागू होने से पूरे देश में सामाजिक समरसता के साथ राष्ट्रवाद की अवधारणा मजबूत होगी | वही इससे बार-बार होने वाले अलग-अलग चुनावों में सरकारी धन एवं समय के दुरूपयोग पर अंकुश लगेगा साथ ही साथ चुनावों के दौरान होने वाली आपराधिक घटनाओं के ग्राफ में भी कमी आयेगी | इस बिल के लागू होने से इस देश के किसी भी नागरिक का कोई नुकसान नही होने वाला बल्कि प्रत्येक नागरिक विशेष रूप से युवा वर्ग इससे बहुत ज्यादा लाभान्वित होंगे | इस बिल का विरोध केवल कुछ चंद लोग जो देश में ‘राजनैतिक एवं आर्थिक अस्थिरता’ पैदा करना चाहते है, वो लोग करना चाहते है | लेकिन अब देश की पढ़ी-लिखी युवा पीढ़ी उनके झांसे में नही आने वाली है | हम सबको मिलकर नये मजबूत अखण्ड एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए आगे आना होगा |
एक दिवसीय ‘युवा सम्मेलन-2025’ को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.(डा.) कृष्णकान्त दवे, कुलसचिव प्रो.(डा.) पीयूष पाण्डेय, डा. मधु चतुर्वेदी आदि ने भी सम्बोधित किया |
इस अवसर पर डीन अकेडमिक डा. राजेश सिंह, डा. दिनेश गौतम, डा. सी.पी. सिंह, डा. एस.एन. साहू, डा. एल.एस. रावत, डा. एना एरिक ब्राउन, डा. मनीष शर्मा, डा. राजवर्धन, डा. आशुतोष सिंह, डा. अश्विनी सक्सेना, डा. धीरज दुबे, डा. ओमप्रकाश सिंह, डा. अनिल कुमार जायसवाल, डा. स्नेहलता गोस्वामी, डा. नीतू पंवार, डा. ज्योति सिंह, डा. मंजरी राणा, हिमानी चौहान, हरप्रीत कौर, हुमा, तहसीर, पूजा कुमारी, अनुषा कर्णवाल, सुमनदीप कौर, हिमानी गरजोला, पूजा एरी, सहर्ष वाल्टर, शुऐब, अखिल कुमार, अनुज कुमार, जुबैर, एस.एस. बघेल, मारुफ़ चौधरी एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे |
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/