जानी थाने के खिलाफ ग्रामीणों का एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन
crime मेरठ

जानी थाने के खिलाफ ग्रामीणों का एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन

Spread the love
12 Views
  • सिसौला खुर्द में विशेष समुदाय का हमला
  • घर में धारदार हथियारों संग घुसकर किया हमला
  • कई लोगों को आई गंभीर चोट
  • एसएचओ जानी व चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप
  • एसएसपी आफिस पर सिसौला खुर्द के लोगों का प्रदर्शन

गंभीर धाराओं को मामूली मारपीट दिखाकर हमलावरों को जमानत में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए आज ग्राम सिसौला खुर्द के ग्रामीणों ने एसएसपी आफिस पर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने एसएचओ जानी व चौकी इंचार्ज अंकित पर हमलावरों से मोटी रिश्वत खाने का आरोप भी लिया। एसएसपी आफिस को दिये ज्ञापन में प्रवीण कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को शेर मोहम्मद,आस मोहम्मद आदि ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया था। इस हमले में प्रदीप के चाचा को गंभीर चोट आयीं जबकि प्रदीप का  दांत तोड़ दिया गया। पुलिस आई आरोपियों को थाने ले गई और हल्की धारा लगाकर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/