पत्रकारों के नए संगठन के लिए संविधान समिति का गठन, हटेगा प्रेस क्लब पर लगा ग्रहण
मेरठ

पत्रकारों के नए संगठन के लिए संविधान समिति का गठन, हटेगा प्रेस क्लब पर लगा ग्रहण

220 Views

प्रेस क्लब खुलवाने की दिशा में कदम

पत्रकारों की बैठक में एकजुट हुए 110 से ज्यादा समाचार पत्र

करीब 150 पत्रकारों ने लिया बैठक में हिस्सा

सभी ने प्रेस क्लब शुरू करने के प्रति जताई प्रतिबद्धता

मेरठ के पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब को खुलवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में रविवार को मंगल पांडे नगर स्थित प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में 110 से ज्यादा समाचार पत्रों से लगभग 150 पत्रकारों और संपादकों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से तीन सदस्य संविधान समिति का गठन किया गया। जो नए संगठन का संविधान तैयार करेगी।


पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज मंगल पांडे नगर स्थित प्रेस क्लब भवन/ मीडिया सेंटर पर पत्रकारों का आना शुरू हो गया। जहां प्रेस क्लब को शुरू किए जाने के लिए प्रयासरत पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में सभी पत्रकारों ने नए संगठन के स्वरूप और नियमावली को लेकर अपने विचार रखें। बैठक में दैनिक युवा रिपोर्टर के संपादक इंद्र मोहन आहूजा, दैनिक हिंदू से मुकेश गोयल तथा वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा को सर्वसम्मति से संगठन की संविधान समिति का सदस्य घोषित किया गया। यह समिति सभी समाचार पत्रों के संपादकों से संपर्क करेगी और अगले रविवार तक संगठन का बायोलॉज तैयार करेगी।

अगले रविवार को आमसभा में उस बायोलॉज को सभी पत्रकारों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा तथा आवश्यकता होने पर जरूरी संशोधन भी किए जा सकेंगे। इसके बाद कार्यवाहक कार्य समिति का गठन कर उक्त बायोलॉज को पंजीकृत कराया जाएगा। संगठन में सदस्यता की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

विशेष बात यह भी रही कि विगत करीब तेरह सालों से बंद प्रेस क्लब के लिए आहूत की गई इस बैठक का नेतृत्व कोई भी संगठन नहीं कर रहा है। बल्कि मेरठ के पत्रकार एकत्र होकर खुद एक ऐसा संगठन तैयार कर रहे हैं, जिसमें मेरठ से प्रकाशित होने वाले सभी समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल होंगे।


वरिष्ठ पत्रकार इंद्र मोहन आहूजा की अध्यक्षता में संपन्न आज की इस  बैठक में मुकेश गोयल,रवि शर्मा, दिनेश चन्द्रा, संजीव तोमर, संजीव शर्मा, राजेश शर्मा, विकास त्यागी, अतुल महेश्वरी, बीके गुप्ता, अशोक गोस्वामी, एसडी शर्मा, अक्षय भारद्वाज, शाहीन परवीन, पूजा रावत, नावेद खान, रिदा खान, लियाकत मंसूरी, संदीप चौधरी, अशोक टाइगर, तथा नरेंद्र शर्मा, विपिन हरित (दिव्य चैनल), हाशमे आलम (जन माध्यम) सुल्तान अहमद, गौरव, राहुल ठाकुर ( दैनिक विधान केसरी), विकास दीप त्यागी (दैनिक यूरेशिया), आकाश कुमार (दैनिक जनवाणी) आदि पत्रकार शामिल रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/