- जनशक्ति कोल्ड स्टोर में शुक्रवार को हुआ था हादसा
- हादसे में सात लोगों की चली गई है जान
- अमोनिया का रिसाव होने से परेशानी
- मेरठ के दौराला में स्थित है कोल्ड स्टोर
- कोल्ड स्टोर के मालिक हैं चंद्रवीर सिंह
- डीपीएस स्कूल दो दिन के लिये बंद
बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह पर मेरठ जिला प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। पूर्व विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यह कदम शुक्रवार को चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोर में हुए हादसे के बाद उठाया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आज प्रशासन ने कोल्ड स्टोर को सील भी कर दिया है, माना जा रहा है कि जल्द ही शेष भाग को भी ध्वस्त किया जायेगा। जम्मू कश्मीर से भी अफसरों का एक दल मेरठ पहुंच गया है। हादसे के शिकार लोगों में जम्मू कश्मीर के लोग भी शामिल हैं।
पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह समेत जिन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है उनमें प्रबंधक सुरेश राणा, टेक्निशियन व अन्य स्टाफ शामिल हैं। यह रिपोर्ट मृतक बलवंत के भाई सूरज की तरफ से लिखी गई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि चंद्रवीर सिंह व सुरेश राणा ने अपने टेक्निशियन से करीब 25-30 साल पुराने बने कोल्ड स्टोर में लगे पुराने पाइपों में लापरवाह तरीके से अमोनिया गैस अधिक प्रेशन से छोड़ दिया जिस कारण पाइप लाइन फट गयी और तेज धमाके से बिल्डिंग जमीदोज हो गयी।
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर एकाएक हुए विस्फोट में कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग भरभराते हुए ध्वस्त हो गयी थी। मलबे में दबने से सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गये थे। घायलों को जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आज घायलों को देखने सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सजवाण भी पहुंचे।
इस हादसे के बाद आज कोल्ड स्टोर को सील कर दिया गया है। अंदर केवल प्रशासन की टीम को जाने की अुनमति है। वहीं कोल्ड स्टोर में अंदर अभी जिन बॉयलर में अमोनिया है उसे खाली कराने के लिए टैंकर मंगाए जा रहे हैं। कोल्ड स्टोर के बगल में बने डीपीएस स्कूल का दो दिन का हॉलिडे कर दिया गया है।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/