मंत्री को धमकी देने पर नेता मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नगर निगम बवाल में ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जला देंगे का विवादित बयान देने वाले सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिविल लाइन थाने में मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। इस बीच, दलित पार्षद कीर्ति घोपला व आशीष के साथ भाजपा पदाधिकारियों का समझौता हो गया है। इस समझौते के बाद भाजपा को घेरने की कोशिश में लगे विपक्ष को कड़ा झटका लगा है।
दरअसल, नगर निगम बवाल का विरोध करते हुए आज कमिश्नरी से जिला मुख्यालय तक दलितों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ को देखकर पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने भाजपाइयों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर डीएम,एसएसपी व उनके परिवार को भारी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के बीच जम कर कोसा। मंत्री रह चुके मुकेश सिद्धार्थ ने इससे आगे बढ़ते हुए घोषणा की यदि दस जनवरी तक ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मंत्री को जिंदा जलाया जायेगा, उसके घर में भी आगजनी की जायेगी। मुकेश सिद्धार्थ ने यह भी भीड़ से पूछा कि गिरफ्तारी न होने पर क्या वे मरने के लिये तैयार हैं..भीड़ ने जवाब दिया..हां में दिया तो मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि जो लोग मरना जानते हैं, वहीं लोग जीना जानते हैं।
देखिये क्या कहा मुकेश सिद्धार्थ ने 👇
प्रदर्शन के दौरान भाजपा के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने का विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मेरठ के सिविल लाइन थाने में पुलिस की ओर से मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 153, 153-ए, 115, 353, 505, 2, 506 और 7 क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/