केनरा बैंक ने ग्राहकों को दी योजनाओं की जानकारी
केनरा बैंक की डिफेंस कालोनी शाखा में बैंक के क्षेत्राीय कार्यालय, मेरठ के सहायक महा प्रबन्धक द्वारा ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दी गई।

संगोष्ठी में केनरा बैंक के सभी ग्राहकों को बैंक के नये और आर्कषक प्रोडक्ट एसबी सलेक्ट और प्रिमियम पेरोल की स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि ग्राहकों को 6 लाख से लेकर 56 लाख तक एक्सीडेंटल क्लेम, खाता धारक या उनके पति/पत्नी को मिलेगा, इसमें 1 लाख तक की नगद धनराशि निकासी करने का प्रावधान है। इसके साथ ही एयरपोर्ट में निःशुल्क लॅांज सुविधा और किसी भी समय ग्राहकों को ऑवरड्राफ्ट (ओडी) 3 लाख तक के लोन सुविधा मिल सकती है । सभी ग्राहकों को बैंक 10604 करोड़ के ऊपर लाभ होने पर हार्दिक बधाई दी ।
इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक दिव्य लोचन, ब्रांच की मुख्य प्रबंधक इंदू जायसवाल, मैनेजर शीबा व कुलदीप राणा व सूर्या नर्सिंग होम के संचालक अमोद भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
follow us on
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ