भारतीय मूल के नील मोहन बने यूट्यूब के सीईओ
BREAKING देश-विदेश

भारतीय मूल के नील मोहन बने यूट्यूब के सीईओ

Feb 17, 2023
16 Views

यूट्यूब ने अपना नया सीईओ नील मोहन को बनाया है। भारतीय मूल के नील मोहन इससे पहले यूट्यूब के सीपीओ थे। उन्हें प्रमोशन देते हुए यह नई जिम्मेदारी दी गई है। साल 2008 से यूट्यूब के साथ जुड़े नील मोहन को साल 2013 में कंपनी ने  544 करोड़ रुपये का बोनस दिया था। वह पूर्व सीईओ सूसन डायने वोज्स्की की जगह संभालेंगे।

जहां तक बात सूसन की है तो उन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है। 54  वर्षीय वोज्स्की का कहना था कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। साथ ही अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं। इसलिए पद छोड़ रही हैं। वह वर्ष 2014 में यूट्यूब की CEO बनी थीं।

उधर, स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले नील मोहन ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां उन्हें 60,000 डॉलर वेतन मिलता था। नील ने एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम किया है। फिर वे DoubleClick Inc से जुड़े। नील माइक्रोसॉफ्ट से भी जुड़े थे। यहां चाह माह काम करने के बाद वह वापस DoubleClick Inc लौट आए। नील ने यहां तीन वर्ष काम किया। DoubleClick Inc के बाद उन्होंने 2008 में बतौर Senior Vice President, Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया। साल 2015 में उन्हें यू-ट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बना दिया गया था।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *