मेरठ में सोतीगंज के बहाने योगी ने साधा सपा बसपा सरकार पर सीधा निशाना

0
मेरठ पहुंचने पर हेलीपैड पर सीएम योगी का अभिवादन करते कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पैर छूते हुए मंत्री सोमेंद्र तोमर। First Byte.tv

मेरठ। हरिकांत अहलूवालिया के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते योगी-First Byte.tv

  • सपा बसपा सरकार ने मेरठ को सोतीगंज का कलंक दिया
  • भाजपा सरकार ने इस कलंक को दूर कर दिया
  • आज प्रदेश में शांति व सौहार्द का वातावरण है
  • अब यहां उपद्रव व कर्फ्यूं के लिये कोई जगह नहीं है
  • कर्फ्यूं की जगह अब कावंड़ यात्रा प्रदेश में होती हैं-योगी
मेरठ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ की कमजोर नब्ज पर हाथ रख दिया। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह मेरठ का सोतीगंज उन तमाम लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ था जिनके वाहन खड़े खड़े चोरी हो जाते थे। इन वाहनों को सोतीगंज पहुंचाकर छोटे छोटे  पार्ट्स में तब्दील कर दिया जाता था। तभी योगी ने कहा भी कि सपा, बसपा, कांग्रेस व  रालोद के शासनकाल में मेरठवासियों को सोतीगंज का कंलक दिया गया लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इस कलंक को मिटा दिया गया।
आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जीमखाना में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली का आयोजन मेयर पद प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया व भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में किया गया था।  इससे पूर्व वह हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे थे। यहां से कार द्वारा वह जीमखाना मैदान पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में शांति और सौहार्द का वातावरण है। आज प्रदेश की पहचान सुशासन, विकास  और राष्ट्रवाद की पहचान के रूप में बन रही है। आज यूपी को उपद्रव बर्दाश्त नहीं है। यहां कर्फ्यू के लिये स्थान नहीं हैं। आज कर्फ्यू की जगह कांवड़ यात्रा ने ले लिया है। आज प्रदेश की पहचान उत्सव है, पहचान कावंड़ यात्रा बन गई है, माफिया नहीं प्रदेश की पहचान महोत्सव बन गए हैं। आज चेहरा देखकर नहीं, जरूरत देखकर हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
2017 से पहले नगरीय क्षेत्रों में शोहदों का आतंक था। आज सेफ सिटी है। ये अवसरवादी, परिवारवादी ही नहीं, तमंचावादी भी थे। आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं टैबलेट है। अपराधी माफिया गले में तख्ती टांगकर थाने जाता हुआ दिखाई देता है। ये नया यूपी है।
मेरठ पहुंचने पर हेलीपैड पर सीएम योगी का अभिवादन करते कैंट विधायक अमित अग्रवाल। First Byte.tv
मेरठ पहुंचने पर हेलीपैड पर सीएम योगी का अभिवादन करते कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पैर छूते हुए मंत्री सोमेंद्र तोमर। First Byte.tv
योगी आदित्याथ ने कहा कि मेरठ को दिल्ली से जोड़ने के लिए 12 लेन एक्सप्रेस-वे समय से तैयार हो गया है। इसके बनने के बाद दिल्ली से मेरठ तक का सफर अब 45 मिनट में तय किया जा सकता है। प्रयागराज की दूरी 16 घंटे की थी, लेकिन 2 वर्ष के बाद सिर्फ 6 घंटे में पहुंच जाएंगे। गंगा एक्सप्रेस-वे हम बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: