गुंडागर्दी व अराजकता बर्दाश्त नहीं, जो जैसी भाषा समझेगा, समझाया जायेगा-योगी
BREAKING उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर

गुंडागर्दी व अराजकता बर्दाश्त नहीं, जो जैसी भाषा समझेगा, समझाया जायेगा-योगी

Nov 30, 2022
12 Views

खतौली उपचुनाव को जीतने के लिये सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वहां सभा की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कवाल का बवाल हो रहा था, महिनों कर्फ्यू था, तब लोकदल के नेता कहां थे । जब हजारों हिंदुओं को जेल में डाल दिया गया था, तब ये लोग कहां थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार गुंडागर्दी व अराजकता पनपने नहीं देगी। जो जिस भाषा को समझेगा, उसे उसकी ही भाषा में समझाया जायेगा। योगी ने स्पष्ट किया कि माफिया व गुंडे यदि जीते तो जनता परेशान हो जायेगी, लिहाजा गुंडों व माफिया को नहीं चुनना है।  इस जनसभा के दौरान ही पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी को समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करनी थी लेकिन एन वक्त पर उनका कार्यक्रम बदल गया।

खतौली में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने पीएम मोदी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया है। पहले राहगीरों की हत्या कर दी जाती थी। किसान खेत में जाने से डरते थे, बहनें और बेटियां खरीदारी के लिए नहीं जा पाती है। अब बेटियां निडर हैं। लोग पलायन नहीं कर रहे। डबल इंजन की सरकार जितना विकास कर रही है, उतना पचास साल में भी नहीं हुआ।
(विस्तार से देखिये क्या कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने https://twitter.com/firstbytetv_/status/1597923159805939712)
सीएम योगी ने यह भी कहा कि पहले गुंडा टैक्स की वसूली की जाती थी, अब कोई सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं कर सकता। अब शामली से पलायन नहीं होता। उन्होंने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी देवी को वोट देकर विजयी बनाने का आह्वान किया। कहा कि राजकुमारी देवी प्रधान पति के जेल में होने के बावजूद कवाल कांड के दौरान अपने मूल्यों को बरकार रखते हुए डटी रहीं। योगी ने कहा कि पेशेवर अपराधी और माफिया राजनीति में शामिल होंगे तो आम जनता का जीना मुहाल कर देंगे। उत्तर प्रदेश में राजनीति का तुष्टिकरण भी नहीं होने देना है, आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नियंत्रण करना जरूरी है और जो कुछ बचेगा उसे हमारा बुल्डोजर पूरा कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *