अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में जगमगाएंगे बॉलीवुड सितारे, इटरनेशनल आर्टिस्ट भी हो रहे है शामिल
मनोरंजन

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में जगमगाएंगे बॉलीवुड सितारे, इटरनेशनल आर्टिस्ट भी हो रहे है शामिल

275 Views

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर इन जिनों जश्न का माहौल है. दरअसल मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है. कपल के प्री वेडिंग फंक्शनंस 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होने वाला है. इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत के प्री वेडिंग फंक्शनंस भी काफी लैविश और स्टार स्टडेड होने वाली है. चलिए यहां जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होंगे ? बता दे की मुकेश अंबानी की फैमिली में कोई फंक्शन हो या पूजा या फिर कोई अन्य सेलिब्रेशन, सबमें बॉलीवुड सितारों का मेला लगा रहता है. वहीं अब अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग शादी होने जा रही है तो इनका हर फंक्शन बी टाउन के सितारों से जगमगाता नजर आएगा. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रजनीकांत सहित कईं सितारे अपने-अपने परिवारों के साथ अनंत और राधिका के फंक्शन की शोभा बढ़ाएं.  सलमान खान कपल के प्री वेडिंग फंक्शन  के लिए जामनगर भी जाएंगे. अक्षय कुमार भी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होंगे । रिपोर्ट के मुताबिक अन्य लोगों में, अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल,करण जौहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और करिश्मा कपूर भी अनंत-राधिका के फंक्शन में शामिल होंगे. चंकी पांडे, बोनी कपूर और अनिल कपूर भी अपने-अपने परिवार के साथ पहुंचेंगे. वहीं माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की शोभा बढ़ाएंगी. आदित्य चोपड़ा और रानी चोपड़ा भी मौजूद रहेंगे । बताया जा रहा है की कईं इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचेंगे. इनमें अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार रिहाना और मैजिशियन डेविड ब्लेन सहित कईं फेमस इंटरनेशनल आर्टिस्ट लिस्ट में शामिल हैं. वहीं अरिजीत सिंह, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ तक देश के कईं दिग्गज सिंगर भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में अपनी आवाज का जादू बिखेंगे ।आपको बता दें कि अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में मेहमानों को भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत का स्वाद मिलेगा. उन्हें गुजरात के कच्छ और लालपुर की महिला कारीगरों द्वारा बनाए गए पारंपरिक स्कार्फ भी मिलेंगे ।साथ ही अनंत और राधिका ने 19 जनवरी, 2023 को मुंबई में एक गोल धना समारोह में सगाई की थी.  गोल धना का शाब्दिक अर्थ है धनिया के बीज और गुड़, जो समारोह में मेहमानों को वितरित किया जाता है. दुल्हन और उसका परिवार मिठाई और उपहार लेकर दूल्हे के घर पहुंचते हैं. फिर जोड़ा सगाई की अंगूठियों का आदान-प्रदान करता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *