पीएम मोदी के जन्मदिवस पर पुलिस लाइन में लगा रक्तदान शिविर
मेरठ

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर पुलिस लाइन में लगा रक्तदान शिविर

128 Views

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आज पुलिस लाईन में लाल लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ एवं इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन रेड क्रास सोसाईटी मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइन्स राघवेन्द्र कुमार मिश्र, सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन्स अंतरिक्ष जैन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कटारिया की उपस्थिति में फीता काट कर किया गया।


पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइन्स राघवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा रक्तदान करते हुए रक्तदान की शुरूआत की गयी। शिविर में पुलिस लाईन में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए 60 यूनिट बल्ड डोनेट किया गया।

रक्तदान करने वालों को प्रस्शति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  शिविर में इन्डियन मेडिकल रेड क्रास एसोसिएशन के प्रेसीडेन्ट डा सन्दीप जैन, वाईस चैयरमैन डा. प्रदीप बंसल डा. प्रदीप त्यागी बल्डबैंक आफिसर रेड क्रास सोसाइटी तथा एल0एलआर0एम0 मेडिकल कालेज मेरठ के प्रधानाचार्य डा. आर0सी गुप्ता, बल्डबैंक आफिसर डा. प्रिया गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनम रईस तथा लैब तकनीश्यिन सुरेन्द्र सिंह व राहुल मैजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *