भाकियू नेता राकेश टिकैत के भतीजे की बाइक सीज करना मेरठ के गंगानगर थाना पुलिस को बीती रात भारी पड़ गया बाइक छोड़ने की मांग करते हुए किसानों ने एसओ आफिस में ही गद्दे डालकर धरना शुरू कर दिया। थाने के भीतर ट्रैक्टर घुसा दिये गये और फुल वॉल्यूम में डीजे पर रागिनी शुरू कर दी गई। किसानों ने साफ कहा कि जब तक भतीजे की बाइक नहीं छोड़ी जायेगी, यह विरोध धरना जारी रहेगा। करीब आठ घंटे बाद पुलिस ने छह हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर बाइक रिलीज कर दी। हालांकि इस बाइक पर नियमों का उल्लंघन पाते हुए पुलिस ने 20 जनवरी को 27 हजार रुपये का जुर्माना ठोका था।
बुधवार की रात भाकियू नेता के भतीजे के बाइक सीज करने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर कक्ष पर इस तरह कब्जा कर लिया। आम आदमी जहां भीतर जाते हुए घबराता है,वहां खूब हुक्का गुड़गुड़ाया गया। ट्रैक्टर भीतर घुसा दिये गये और जम डीजे पर रागिनी सुनी गई। @sspmeerut,#dgup, #uppolice pic.twitter.com/LymPKTh26U
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) February 1, 2024
सारा वाक्या बुधवार की रात का है। इस दौरान किसान गंगानगर इंस्पेक्टर के कार्यालय व भीतर गद्दे डालकर बैठ गये थे। जहां आम आदमी भीतर जाते हुए भी घबराता है और पचास बार सोचता है वहां भाकियू कार्यकर्ताों ने खाने पीने के साथ ही हुक्का भी खूब गुड़गुड़ाया। यह सिलसिला रात करीब ढ़ाई बजे तक चला। दरअसल, किसानों ने पहले मांग की थी कि राकेश टिकैत के भतीजे की जो बाइक सीज की गई है, उसे छोड़ दिया जाये। जब यह मांग पूरी न हुई तो किसानों ने थाने पर कब्जा जमा लिया।
बता दें कि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के भाई सुरेंद्र टिकैत के बेटे की बाइक का 20 जनवरी को पुलिस ने आईआईएमटी चौराहा गंगानगर पर चालान कर दिया था। पुलिस ने बाइक को सीज भी कर दिया था। पुलिस ने बाइक पर 27 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/