भाकियू ने गंगानगर थाना इंस्पेक्टर के कक्ष पर किया कब्जा, हुक्का गुड़गुड़ाया
BREAKING मेरठ

भाकियू ने गंगानगर थाना इंस्पेक्टर के कक्ष पर किया कब्जा, हुक्का गुड़गुड़ाया

Spread the love
186 Views

भाकियू नेता राकेश टिकैत के भतीजे की बाइक सीज करना मेरठ के गंगानगर थाना पुलिस को बीती रात भारी पड़ गया  बाइक छोड़ने की मांग करते हुए किसानों ने एसओ आफिस में ही गद्दे डालकर धरना शुरू कर दिया। थाने के भीतर ट्रैक्टर घुसा दिये गये और फुल वॉल्यूम में डीजे पर रागिनी शुरू कर दी गई। किसानों ने साफ कहा कि जब तक भतीजे की  बाइक नहीं छोड़ी जायेगी, यह विरोध धरना जारी रहेगा। करीब आठ घंटे बाद पुलिस ने छह हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर बाइक रिलीज कर दी। हालांकि इस बाइक पर नियमों का उल्लंघन पाते हुए पुलिस ने 20 जनवरी को 27 हजार रुपये का जुर्माना ठोका था।

सारा वाक्या बुधवार की रात का है।  इस दौरान किसान गंगानगर इंस्पेक्टर के कार्यालय व भीतर गद्दे डालकर बैठ गये थे। जहां आम आदमी भीतर जाते हुए भी घबराता है और पचास बार सोचता है वहां भाकियू कार्यकर्ताों ने खाने पीने के साथ ही हुक्का भी खूब गुड़गुड़ाया। यह सिलसिला रात करीब ढ़ाई बजे तक चला। दरअसल, किसानों ने पहले मांग की थी कि राकेश टिकैत के भतीजे की जो बाइक सीज की गई है, उसे छोड़ दिया जाये। जब यह मांग पूरी न हुई तो किसानों ने थाने पर कब्जा जमा लिया।

बता दें कि भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के भाई सुरेंद्र टिकैत के बेटे की बाइक का 20 जनवरी को पुलिस ने आईआईएमटी चौराहा गंगानगर पर चालान कर दिया था। पुलिस ने बाइक को सीज भी कर दिया था। पुलिस ने बाइक पर 27 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *