रामलीला मंचन के लिये हुआ भूमि पूजन, एक से होगी रामलीला
मेरठ

रामलीला मंचन के लिये हुआ भूमि पूजन, एक से होगी रामलीला

Spread the love
346 Views

जीमखाना मैदान में एक अक्टूबर से होने वाली रामलीला मंचन के लिये आज भूमि पूजन किया गया। श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड मेरठ शहर द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।

इससे पूर्व श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से कमेटी के पदाधिकारी ,सदस्य तथा रामलीला मंचन करने आये कलाकार व अन्य   बैंड बाजा बारात के साथ मंदिर से जीमखाना मैदान भूमि पूजन स्थल पर भगवान श्री राम के भजन करते हुए पहुंचे। रामलीला मंचन से पूर्व भूमि पूजन करने की यह प्रथा सैकड़ों वर्षो से चलती आई है। भूमि पूजन करने का उद्देश्य रामलीला मंचन दौरान किसी भी प्रकार का मानसिक, भौतिक अध्यात्मिक , आर्थिक व अन्य किसी भी प्रकार का विघ्न इस लीला मंचन के दौरान ना आए इसके लिए प्रभु की आराधना की जाती है, उनकी पूजा उपासना की जाती है, धरती माता को मनाया जाता है।


वैदिक मंत्रो के उच्चारण व विधि विधान के साथ सनातन धर्म मंदिर के आचार्य द्वारा भूमि पूजन कराया गया। भूमि पूजन के पश्चात भगवान श्रीराम का पूजन मुकेश गौड़ कामाख्या इंडस्ट्रीज ने तिलक कर किया।
इस मौके पर कुलदीप शर्मा, मुकेश गौड़, पुलकित अग्रवाल, सचिन, राकेश गर्ग, मनोज गुप्ता, योगेंद्र अग्रवाल, अंबुज गुप्ता, राकेश शर्मा, आलोक गुप्ता, विपुल सिंघल,अरुण गुप्ता, मनोज अग्रवाल, संदीप रेवड़ी, कुलदीप वाल्मीकि, पंकज गोयल, पूनम गुप्ता, मनोज वर्मा, संजीव गुप्ता, टी सी शर्मा, अशोक सोनकर, नीरज गर्ग, सिद्धार्थ गुप्ता, अपर मेहरा, आर बी शर्मा, जगदीश त्यागी, सुशील गर्ग, दलजीत सिंह, संजू मित्तल, नुपुर जोहरी, मनोज जिंदल सहित बड़ी संख्या में भक्ति उपस्थित रहे।  मंच संचालन राकेश शर्मा द्वारा किया गया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *