Uncategorized भास्कर एक्सप्लेनर- केजरीवाल ने 3, सोरेन ने 7 समन ठुकराए:अब ED आगे क्या करेगी; सीएम की गिरफ्तारी के क्या प्रावधान हैं admin Jan 6, 2024 व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Spread the love 190 Views दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 3 और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ED 7 समन जारी कर चुकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब जांच में सहयोग नहीं करने के कारण ED दोनों को गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि कानून कुछ और कहता है।