जेल जाने से पहले मुकेश सिद्धार्थ ने कहा-ऊर्जा मंत्री को दी धमकी पर कायम
मेरठ

जेल जाने से पहले मुकेश सिद्धार्थ ने कहा-ऊर्जा मंत्री को दी धमकी पर कायम

167 Views
  • मुकेश सिद्धार्थ ने दी थी मंत्री को जिंदा जलाने की धमकी
  • डीएम व एसएसपी को भी कहे थे अपशब्द
  • रिपोर्ट के बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया मुकेश को
  • वाहन में बैठाने को लेकर भी पुलिस से तीखी नोकझोंक
  • दलितों पर अत्यचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा-सिद्धार्थ

नगर निगम बवाल को लेकर ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की खुले आम धमकी देने वाले मुकेश सिद्धार्थ को बीती रात पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। मुकेश सिद्धार्थ को सिविल लाइन थाने लाया गया है। जहां से उसे कोर्ट  में पेश किया गया। कोर्ट ने मुकेश को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस दौरान कार में बैठने को लेकर भी मुकेश की पुलिस से तीखी नोकझोक हुई। मुकेश ने साफ कहा कि वह अपराधी नही हैं,जो इस तरह से ले जाया जायेगा। इस मौके पर मुकेश सिद्धार्थ ने मीडिया से कहा कि उसने जो ऊर्जा मंत्री को धमकी दी है ,वह उस पर कायम है। बाहर आकर फिर आंदोलन किया जायेगा।  इस बीच यह भी जानकारी में आया है कि जिला प्रशासन मुकेश पर रासुका लगाने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, नगर निगम तीन दिसम्बर को बोर्ड बजट बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इस हंगामे के दौरान वहां दोनों तरफ से हाथापाई व मारपीट हुई थी। मारपीट का केंद्र बने आशीष चौधरी व कीर्ति घोपला को विपक्षी दलों ने दलितों पर हमला करार देते हुए आंदोलन छेड़ दिया था। इसी क्रम में पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कमिश्नरी से कलेक्ट्रेट तक अपने समर्थकों समेत जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शन के दौरान सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने  भाजपाइयों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर डीएम,एसएसपी व उनके परिवार को भारी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के बीच जम कर कोसा था। साथ ही ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने व घर को आग के हवाले करने की बात कही थी। 

दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेशी व जेल भेजे जाने के दौरान कचहरी में मुकेश की पुलिस से कार में बैठाने को लेकर यह बहस हुई।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *