
मेरठ सर्राफा से दो व्यापारियों का दो किलो सोना लेकर कारीगर फरार
बंगाली कारीगरों का सत्यापन न होने का खामियाजा मेरठ शहर सर्राफा बाजार के व्यापारियों को प्राय रोजाना उठाना पड़ रहा है। ऐसे ही दो बंगाली कारीगर दो सर्राफा कारोबारियों का करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गये हैं। सोमवार की सुबह पांच बजे कारीगरों के भागने का पता चलने के बाद सर्राफा कारोबारियों में अफरातफरी मच गई है।
जिन दो कारोबारियों को चपत लगाकर कारीगर फरार हो गये हैं उनमें मनोज वर्मा व विवेक जैन शामिल हैं। इस आशय की जानकारी मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने पुलिस को दी है। विजय आनंद ने बताया कि सदर सराफा स्थित महबूब छिलाई वाला ठेकेदार है। वह आभूषणों पर छिलाई का कार्य करता है। वह हाल ही में कोलकाता गया हुआ था। उसके पीछे उसका बेटा अमीन काम संभाल रहा था। उसने काम अधिक होने के कारण दो कारीगर अरेंज किये थे।
रविवार 13 जनवरी की रात मनोज वर्मा व विवेक जैन ने छीलाई के लिए अलग अलग करीब दो किलो सोना दिया था।
सोमवार सुबह महबूब ने इन दोनों को फोन कर बताया कि उसके बेटे अमीन से मारपीट कर दोनों कारीगर उनका सोना लेकर फरार हो गये हैं। अमीन का मोबाइल भी कारीगर ले गये हैं। इस संबंध में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने एसपी सिटी आयुष सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी है। सीओ कैंट आदित्य बंसल मामले की जांच कर रहे हैं।