अगर मैं आतंकवादी या भ्रष्ट हूं तो गिरफ्तार करो,अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के ज़रिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी उन्हे फसाने की साजिश में लगी है।अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, मैं आतंकवादी हूं HM ने जांच बैठा दी। क्या हुआ उसका ? और अब गुजरात एमसीडी के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट हैं , अरे केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो उसे गिरफ्तार करो। आगे कहा की केजरीवाल न ही आतंकवादी है न भ्रष्ट है। केजरीवाल जनता का लाडला है इससे बीजेपी को तकलीफ हो रही है।
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में खुद को भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंदी के रूप में पेश कर रही है। चुनाव में केजरीवाल बीजेपी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें आप की ओर से इसुदीन गढवी को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुना गया है। इसुदीन गढ़वी आप के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव होने के साथ साथ पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। दूसरी तरफ 9 और 10 नवंबर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी पार्टी मुख्यालय में होने वाली है। जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पटेल भी हिस्सा लेंगे।
बता दे गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। और मतगणना 8 दिसंबर को होगी। बता दे इस समय राज्य में बीजेपी की सरकार है और आगे भी बीजेपी की सरकार को बरकरार करने के लिए पीएम मोदी द्वारा काफी रैलियां की जा रही है।
पंजाब के पहले PM बोले – केजरीवाल आतंकवादी है। HM ने जाँच बिठा दी। क्या हुआ उसका?
अब गुजरात/MCD के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है
अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना?
केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट।केजरीवाल जनता का लाड़ला है। इस से बीजेपी को तकलीफ़ है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 8, 2022