स्वयं जल बचाने के अलावा लोगों को भी जागरूक करना जरूरी-कल्पना पांडेय
सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष कल्पना पांडेय ने कहा कि वर्तमान में जल संकट विश्व के लिए ज्वलंत समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिये हमें जल संरक्षण के प्रति न सिर्फ खुद सचेत होना होगा बल्कि लोगों को भी जल कैसे बचाये इसके प्रति जागरूक करना होगा। यह बात हमेशा ध्यान में रखनी है कि जल है तो जीवन है, जल के बिना सब सूना है।
सोसायटी अध्यक्ष कल्पना पांडेय आज इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई द्वारा ग्राम काजीपुर में आयोजित शिविर को संबोधित कर रही थीं। सात दिवसीय विशेष शिविर का आज तीसरा दिन है। शिविर में आज जल संरक्षण व महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अंत में मुख्य वक्ता कल्पना पांडेय को कार्यक्रम अधिकारी सुमन मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ भेट किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुमन मिश्रा ने किया। इस मौके पर संस्था से सचिव अशोक शर्मा, प्रभारी पंकज मिश्रा व उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन आदि भी मौजूद रहे।