Airtel और Jio को पीछे छोड़ने के लिए BSNL लाया अपना मास्टर प्लान
भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL का एक वक्त भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में दबदबा हुआ करता था, लेकिन अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जियो और एयरटेल का दबदबा बढ़ा जा रहा है और मोबाइल यूज़र्स बीएसएनएल नेटवर्क को छोड़ते जा रहे हैं । BSNL यूज़र्स की संख्या में पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा गिरावट आई है. ऐसे में बीएसएनएल अपने ग्राहकों को जोड़ रखने और पुराने ग्राहकों को वापस बुलाने के लिए एक नए मास्टर प्लान के साथ आया है, और इसके लिए सरकार को चिट्ठी भी लिखी है । बीएसएनएल ने सरकार से कहा है कि वो अपनी 4G सर्विस को पूरे देश में पहुंचाने के लिए वोडाफोन-आइडिया कंपनी के 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं. बीएसएनएल ने इसके लिए सरकार से इजाजत मांगी है. आपको बता दें कि वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने सरकार की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है, जो कि करीब 33.1 फीसदी है । इसका मतलब है कि अगर सरकार चाहे तो वो वोडाफोन-आइडिया के 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल बीएसएनएल के लिए कर सकती है । दरअसल, बीएसएनएल की चिंता को जाहिर करते हुए बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन ने आईटी मिनिस्टर अश्विणी वैष्णव को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें कंपनी ने कहा था कि बीएसएनएल टेलिकॉम कंपनी का नेटवर्क देश के हर हिस्से में उपलब्ध नहीं है. इस वजह से देश के जिन हिस्सों में बीएसएनएल का नेटवर्क मौजूद नहीं है, वहां वोडाफोन आइडिया के 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए, क्योंकि इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों में सरकार की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है ।
BSNL ने सरकार से कहा कि देश के हर हिस्से में 4जी सर्विस उपलब्ध ना होने और जियो, एयरटेल द्वारा 5जी सर्विस दिए जाने के कारण बीएसएनएल के यूज़र्स जियो और एयरटेल में शिफ्ट हो रहे हैं. इस कारण से बीएसएनएल वोडाफोन आइडिया की 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने की इजाजत मांग रही है, ताकि अपनी 4जी सर्विस को पूरे देश में फैला सके ।।