- माधवपुरम में शालू बेकरी है यशपाल की
- मकान पर कब्जे को लेकर अंजली से मुकदमेबाजी
- पैसे लेकर भी मकान खाली नहीं कर रही थी अंजलि-आरोपी
- डकैती तक का मुकदमा दर्ज करा रखा है अंजली ने
- कई अन्य को भी यह मकान बेचने की इलाके में चर्चा
- यशपाल व नीरज शर्मा को पुलिस ने बताया मुख्य साजिशकर्ता
- सुरेश भाटी, गोल्डी सागर व रोहित काकुल अभी फरार
- सात जून को माधवपुरम में हुई थी अंजली की हत्या
अधिवक्ता डा अंजली गर्ग के तीन हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में शाले बेकरी का मालिक यशपाल भी शामिल है। पुलिस का दावा है कि अंजली गर्ग की हत्या की साजिश सुरेश भाटी ने यशपाल व नीरज शर्मा के साथ मिलकर रची थी। यशपाल व सुरेश भाटी का मकान के कब्जे को लेकर अंजली से विवाद चल रहा था। इनके खिलाफ अंजली ने डकैती जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे भी दर्ज कराये गये हैं।
नीरज शर्मा ने भाड़े के शूटरों से इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिलाया है। शूटरों को हथियारों का इंतजाम गोल्डी उर्फ सागर ने कराया था। अंजली को मौत के घाट उतारने वाले शूटरों की पहचान रोहित उर्फ काकुल व अनुज उर्फ मनिहार के रूप में की गई है।
पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें प्रेम विहार माधवपुरम निवासी यशपाल, हाफिजाबाद मेवला थाना टीपी नगर व मोहल्ला लिसाड़ी रेलवे लाइन के पास निवासी अनुज शामिल हैं। जबकि सुरेश भाटी, गोल्डी उर्फ सागर व रोहित उर्फ काकुल अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताये गये हैं। नीरज सरस्वती लोक से सटी प्रतीप विहार कालोनी में रहता है, उसकी पत्नी श्वेता कालोनी में ही ब्यूटी पार्लर व बुटीक संचालित करती है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ