छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों को मुर्गा बनाया,मारपीट
मेरठ

छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों को मुर्गा बनाया,मारपीट

Spread the love
182 Views

-लोहियानगर थाना क्षेत्र के आशियाना कालोनी का मामला

-दोनों बाइक सवार युवकों से भीड़ ने की मारपीट

-राइफलधारी एक युवक ने दोनों को बनवाया मुर्गा

-पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कही

लोहियानगर  थाना क्षेत्र में  आज दो युवकों को छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई। उन्हें राइफल दिखाते हुए मुर्गा बनाकर वीडियो बनायी गई। इस वीडियो को वायरल भी कर दिया गया। आरोप है कि बाइक सवार दोनों ही युवक कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे थे। पुलिस ने वायरल वीडियो पर जांच बैठा दी है।

यह वीडियो आशियाना कालोनी का है। इस वीडियो में एक युवक बाइक पर बैठा नजर आ रहा है जबकि दूसरे से भीड़ पूछताछ कर रही है। इस बीच, राइफल धारी एक व्यक्ति दोनों को धमकाते हुए माफी मांगने व दोनों को मुर्गा बनने के लिये बाध्य करता नजर आता है। राइफल की धौंस दिखाते हुए दोनों को कुछ ही देर बाद मुर्गा बना दिया जाता है। इस दौरान दोनों युवकों से कहा जा रहा है कि क्या तुम लोगों के घर में मां बेटियां नहीं हैं।

उध, लोहिया नगर थाना प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि राइफल लेकर मनचलों के साथ मारपीट और धमकाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस तरह सजा देने का अधिकार किसी को नहीं है। इस मामले की जांच की जा रही है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *