शादी कराने के नाम पर ठगी, युवतियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप
मेरठ

शादी कराने के नाम पर ठगी, युवतियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप

Spread the love
192 Views
युवा सेवा समिति का बदर अली फिर विवादों में
अक्सर विवादों में रहने का शगल है बदर का
मॉब लिंचिंग विरोध जुलूस निकालने पर आया चर्चा में
अवैध अस्पताल भी किया जा चुका है जमीदोज
शैक्षिक संस्था फैज ए आम कालेज में बना रखा है आफिस
गाली गलौज से भरा आडियो भी दिया गया पुलिस को

चार साल पहले मॅाब लिंचिग के विरोध में निकाले गये जुलूस को लेकर चर्चा में आया मेरठ का बदर अली एक बार फिर से विवाद में आ गया है। कमजोर व जरूरतमंद युवतियों की शादी कराने की आड़ में ठगी व रेप के प्रयास के आरोप एक महिला ने अपनी बेटी संग आज पुलिस आफिस पहुंचकर लगाये। महिला ने आरोप लगाया कि बदर अली ने उसकी बेटी सिमरन का विवाह अपने परिचित सलीम से करा दिया। अब लोभ लालच में उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि इसकी शिकायत लेकर जब महिला अपनी बेटी संग फैज ए आम कालेज स्थित युवा सेवा समिति के कार्यालय पहुंची तो वहां उनके साथ बलात्कार करने की कोशिश की गई। उन्होंने यह आरोप भी लगाया का यह गैंग कई युवतियों की जिंदगी इसी तरह बरबाद कर चुका है। इन लोगों से जिस जुबान में सलीम बात करता है ,उसका गालियों से भरा एक आडियो भी महिलाओं ने पुलिस को उपलब्ध कराया है जिसे यहां सुनाया नहीं जा सकता है। फर्स्ट बाइट.टीवी द्वारा बदर अली से पक्ष जानने के लिये संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कई बार प्रयास के बाद भी फोन नहीं उठाया। पुलिस पूर्व में बदर अली के अवैध रूप से बने अस्पताल को भी जमीदोज कर चुकी है।

विस्तार से देखिये 👇

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *