श्री जागेश्वर धाम मंदिर में बहुत कुछ होगा खास, प्राण प्रतिष्ठा 22 को 
मुख्य ख़बर मेरठ

श्री जागेश्वर धाम मंदिर में बहुत कुछ होगा खास, प्राण प्रतिष्ठा 22 को 

Spread the love
194 Views
  • अयोध्या में राम तो मेरठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा 
  • सरस्वती लोक में प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा आयोजन
  • एक हजार से ज्यादा महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
  • कालोनीवासियों ने बरसाये फूल, माहौल हुआ भक्तिपूर्ण
  • कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कराया है मंदिर का निर्माण
  • कई मायनों में अलौकिक व अद्भुत  है श्री जागेश्वर धाम मंदिर 

22 जनवरी देश व दुनिया के लिये बहुत कुछ लेकर आ रही है। पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद जहां सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्री राम अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में विराजमान होंगे वहीं मेरठ में भी श्री जागेश्वर धाम मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। श्री जागेश्वर धाम मंदिर दिल्ली रोड स्थित सरस्वती लोक कालोनी में बनाया गया है।

यहां सोमवार से प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भक्ति भाव से परिपूर्ण होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया। आज परम सानिध्य परम पूज्य श्री 1008 स्वामी कनक प्रभानन्द सरस्वती जी महाराज जी का परम सानिध्य में कलश यात्रा का शुभारम्भ सरस्वती वाटिका एक्सटेंशन से ढोल नगाड़ो के साथ प्रारम्भ हुआ। इस कलश यात्रा का क्षेत्रवासियों द्वारा पुष्प वर्षा और श्रीराम परिवार के जयघोष से पूरा वातावरण राममय हो गया।

विस्तार से देखिये 👇

कलश यात्रा का समापन श्री जागेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में हुआ। यात्रा में एक हजार से ज्यादा महिलाओं ने कलश धारण किए थे। सप्ताह भर चलने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रदेश की कई जानी मानी हस्तियां भाग लेने आ रही हैं। मंदिर का निर्माण कैंट विधायक अमित अग्रवाल व उनके परिवार ने अपने माता पिता की प्रेरणा से अभिभूत होकर किया है। मंदिर को बनने में पूरे ग्यारह साल लगे हैं ।

यहां प्राण प्रतिष्ठा का समय व दिन भी अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी ही रखा गया है। कुछ मिलाकर 22 जनवरी को अयोध्या के साथ ही मेरठ के सरस्वती लोक में भी एक अलग ही अलौकिक नजारा देखने को मिलेगा। आज इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज व ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर भी मौजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *