विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को बताए अधिकार
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ ला एवं पन्ना धाय मां सुभारती नर्सिंग कॉलिज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत जिला बागपत के ग्राम बालैनी में एक “विधिक जागरूकता” शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ रीना विश्नोई ने महिला के अधिकारों, संबंधित कानूनों एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । समाज विज्ञानी प्रो. डा. सरताज अहमद ने कहा कि भ्रूण हत्या, लिंग भेदभाव, कुपोषण, शिक्षा में असमानता, रक्त की कमी, दहेज प्रथा, घरेलू उत्पीड़न, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध आदि हमारे देश की महिलाओं की मुख्य समस्याएं हैं। हमें शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और समानता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करना होगा।
नर्सिंग कॉलिज की प्रवक्ता सुश्री छाया यादव ने कहा कि महिलाओं को कुपोषण से बचने के लिए हरी सब्जियों, ताजे फल, दूध, दही आदि घरेलू खाद्य पदार्थों को प्राथमिकता देनी चाहिए। गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच करानी चाहिए और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में सुश्री अर्चना ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम में नर्सिंग एवं एएनएम की छात्राओं ने “महिला सशक्तिकरण” से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत की तथा महिलाओं के कानूनों अधिकारों और स्वास्थ्य से सम्बंधित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर महिलाओं को नि:शुल्क आयरन और कैल्शियम की दवाइयां वितरित की गई।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/