मेरठ आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने खोला प्राधिकरण के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा
90 Views
फर्जी आर्किटेक्ट के नाम पर किये जा रहे नक्शे पास
जो आर्किटेक्ट हैं ही नहीं, उनका नाम किया जा रहा इस्तेमाल
या मीलों दूर बैठे आर्किटेक्ट की दिखाई जा रही मौजूदगी
गिनती के आर्किटेक्ट को लेकर चल रही है गिरोहबंदी
मेरठ। अवैध निर्माण व अवैध कालोनियां के अंधाधुंध निर्माण के आरोपों के बीच मेरठ विकास प्राधिकरण अब नये विवाद में फंसता नजर आ रहा है। मेरठ आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने यह आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी है कि इन दिनों ऐसे आर्किटेक्ट के नाम पर नक्शे पास किये जा रहे हैं जो कहां प्रैक्टिस में ही नहीं हैं, या फिर कहें कि उन आर्किटेक्ट का वजूद नहीं हैं या फिर उनके नाम का इस्तेमाल एक गिरोहबंद तरीके से किया जा रहा है। आरोप है कि करीब 150 से ज्यादा ऐसे नक्शे आर्किटेक्ट एसोसिएशन की जानकारी में हैं जबकि यह संख्या 800 तक होने की आशंका एसोसिएशन ने जताई है। एसोसिएशन ने सीधा आरोप लगाया है कि ऐसे फर्जी आर्किटेक्ट को मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंताओं व स्टाफ का खुला संरक्षण प्राप्त हैं और ऐसा कर वे मोटी कमाई कर रहे हैं। इन गैर कानूनी गतिविधि पर रोक लगनी चाहिये। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने वीसी की गैरमौजूदगी में सचिव को इस गतिविधि से अंसंतुष्ट होते हुए ज्ञापन दिया। सचिव ने दस जुलाई तक इसकी जांच कर एसोसिएशन को अवगत कराने का आश्वासन दिया है यह भी देखें (।https://www.youtube.com/watch?v=V93wnQCu65w)
यह भी जानकारी में आया है कि सोमवार को एसोसिएशन पदाधिकारी प्राधिकरण अध्यक्ष यानी कमिश्नर से भी मुलाकात कर प्राधिकरण में चल रहे घोटाले व गिरोहबंदी की शिकायत करेंगे। उन्हें इस बाबत ज्ञापन भी दिया जायेगा। यह जानकारी एसोसिएशन अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने दी है।