ककंरखेड़ा पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर चोरी की दस बाइक बरामद की
123 Views
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस मोटर साइकिल बरामद की हैं।
गिरफ्तार किये गये लोगों में अमन पुत्र गुलफाम निवासी चौहान चौक मवाना थाना मवाना जनपद मेरठ, वाजिद उर्फ छोटा पुत्र अकरम निवासी चौहान चौक थाना मवाना जनपद मेरठ और हुमायूं पुत्र हारून निवासी चौहान चौक थाना मवाना जनपद मेरठ शामिल हैं। तीनों को सरधना फ्लाईओवर के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन की खाली पड़ी कॉलोनी में एक मकान से 9 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई।