भारत में कोरोना के मामलो में आई गिरावट , पिछले 24 घंटों में कुल 1,34,154 नए केस ।।
84 Views
देश में लगातार कोरोना के मरीज़ ठीक हो रहे है और आँकड़ा भी दिन प्रतिदिन नीचे आ रहा है । बता दे की बीते 24 घंटों में 1 लाख 34 हजार 154 नए कोरोना केस आए और 2887 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 11 हजार 499 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 80,232 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले मंगववार को 1 लाख 32 हजार 788 लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे और 3207 संक्रमितों की मौत हुई थी. देश में लगातार 21वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं ।।