चमोली से मेरठ आयी राहत भरी खबर, फंसे सभी लोग सुरक्षित, मिठाई बांटी
मेरठ

चमोली से मेरठ आयी राहत भरी खबर, फंसे सभी लोग सुरक्षित, मिठाई बांटी

Spread the love
117 Views

 

मेरठ। उत्तराखंड के चमोली जिले में हुई जल प्रलय से 174 लोग अभी भी लापता हैं, इनमें से टनल में फंसे हुए करीब 35 मजदूरों को निकालने की कवायद जारी है। वहीं, 32 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें से आठ की शिनाख्त हो गई है। बुधवार को चौथे दिन थी राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं मंगलवार काे रातभर टनल से मलबा हटाने का कार्य चला। इस दौरान ड्रोन की भी मदद ली गई। बताया जा रहा है कि अभी टनल से मलबा हटाने में और समय लगेगा। इस बीच, मेरठवासियों के लिये आज सुबह एक अच्छी खबर आयी है। यहां से गये दस लोगों के सुरक्षित होने की खबर आयी है। आज उनके परिजनोॆं ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। हां इस दौरान यह मलाल जरूर रहा कि दो दिन से उन लोगों को खाने के लिये कुछ नहीं मिल रहा है। इन लोगों ने प्रशासन से गुजारिश की कि उनके खाने व मेरठ तक पहुंचाने का कुछ बंदोबस्त कर दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *