82 Views
26 जनवरी को हुई घटना के बाद कमजोर लग रहा किसान आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ रहा है । कल किसान नेता राकेश टिकैत की आंखों से गिरे आंसुओं के बाद आंदोलन में यू टर्न आता दिख रहा है. भिवानी, हिसार, कैथल, जींद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर से रात में ही किसानों का जत्था गाजीपुर की तरफ निकल पड़ा । गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा, ”मुझे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने भेजा है. उनका निर्देश था कि मैं जाकर पानी वगैरह की व्यवस्था देखूं, इसलिए मैं यहां आया था. पेट इंटरनेट से या इन कानूनों से नहीं भरेगा, वह रोटी से भरेगा. किसान की पगड़ी उछलने की कोशिश की जा रही है, हम साथ है. जिनको पानी की ज़रूरत है तो पूरी व्यवस्था है यहाँ ।।