प्रेस क्लब के प्रस्तावित संविधान का प्रारूप पेश, पत्रकारों ने किया स्वागत
मेरठ

प्रेस क्लब के प्रस्तावित संविधान का प्रारूप पेश, पत्रकारों ने किया स्वागत

Spread the love
1,046 Views
  • प्रेस क्लब में पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता
  • आम सभा में संस्था का संविधान किया गया पेश
  • तीन सदस्यीय समिति ने तैयार किया संस्था का संविधान
  • शनिवार तक संसोधन के लिये मांगे गये हैं सुझाव
  • 13 को प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह करने का निर्णय
  • 13 साल बाद खेली जायेगी प्रेस क्लब में होली,सभी आमंत्रित

मेरठ के प्रेस क्लब में पत्रकारों का संविधान तीन सदस्य संविधान समिति ने पेश कर दिया। मौके पर मौजूद पत्रकारों ने करतल ध्वनि से मेज बजाकर इसका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि इस वर्ष का होली मिलन समारोह मेरठ प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा।
मेरठ के मंगल पांडे नगर स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों की पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संविधान का प्रारूप पेश किया गया। यह प्रारुप पिछली बैठक में पत्रकारों की सर्वसम्मति से गठित की गई वरिष्ठ पत्रकारों की तीन सदस्यीय कमेटी ने तैयार किया है। इस समिति में इंद्रमोहन आहुजा, मुकेश गोयल और रवि शर्मा को शामिल किया गया है।

समिति ने 11 पृष्ठ का संविधान बनाकर  आम सभा में प्रस्तुत किया। इसका मौजूद पत्रकारों ने जोरदार ध्वनि और मेज बजाकर स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा ने प्रस्तावित संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्था की सदस्यता तीन प्रकार की होगी,सामान्य,मनोनीत व मानद।

सामान्य सदस्य। वे पत्रकार होंगे जो पिछले तीन साल से नियमित रूप से प्रकाशित समाचार पत्र में पूर्ण कालिक पत्रकार के रूप में जिले में कार्यरत है। मेरठ जिले में नियमित प्रकाशित होने वाले सभी दैनिक पत्रों के संपादक तथा पत्रकार। सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार। टीवी चैनल के अधिकृत प्रतिनिधि। डिजिटल मीडिया के पत्रकार जिनके पास पांच वर्ष या इससे अधिक का पत्रकारिता का अनुभव या फिर उनके चैनल के पचास हजार सब्सक्राइबर हो,सदस्य बनने के लिये मान्य होंगे।

मनोनीत पत्रकार।  जो पत्रकार पूर्णकालिक नहीं हैं लेकिन गत तीन वर्ष से नियमित रूप से संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। पिछले पांच वर्षों से स्वतंत्र रूप से लेख अथवा समाचार प्रकाशित हो रहे हों।

मानद पत्रकार। ऐसे पत्रकार जिन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में विशेष उपलब्धि/सम्मान अर्जित किया है,आदि।

जहां तक बात वोटिंग राइट की है तो ऐसे सभी पत्रकार जो संस्था द्वारा निर्धारित सदस्यता के मानक पूरे करते हैं, वे सभी सदस्य तो होंगे लेकिन सभी सदस्य संस्था की कार्य समिति के लिये होने वाली चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे। इसका सीधा अर्थ है कि कार्य समिति के चुनाव में सभी सामान्य सदस्य वोट नहीं करेंगे।

  • -मेरठ से प्रकाशित होने वाले सभी दैनिक समाचार पत्रों के संपादक तथा उनके एक प्रतिनिधि को मतदान का अधिकार होगा। यानी प्रत्येक दैनिक समाचार पत्र के दो ही वोट होंगे। मेरठ से प्रकाशित सभी समाचार पत्रों (साप्ताहिक,पाक्षिक,मासिक, त्रैमासिक आदि) के संपादक को मतदान का अधिकार होगा। यानी सिर्फ एक वोट।
  • -सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों  को एक वोट देने का अधिकार होगा। यानी यदि किसी भी दैनिक समाचार पत्र में चार मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं तो उसे समाचार पत्र के पास 2 +4 कुल छह होंगे।
  • -मेरठ जिले से बाहर से प्रकाशित होने वाले समस्त  समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ/संवाददाता को एक वोट देने का अधिकार होगा।
  • -2025 में स्सथान के गठन के समय कोई भी सदस्यता शुल्क देय नहीं हैं लेकिन एक जनवरी 2026 से सभी नये पुराने सदस्यों को पांच सौ रुपये प्रति वर्ष सदस्यता शुल्क देय होगा।

वरिष्ठ पत्रकार  रवि शर्मा ने यह भी कहा कि पत्रकारों की एकता और यहां मौजूद उपस्थिति यह दर्शाने के लिये काफी है कि मेरठ के पत्रकार अब प्रेस क्लब खोलना चाहते हैं। यह एकजुटता व प्रतिबद्धता संकेत दे रही है कि पिछले 13 सालों से बंद प्रेस क्लब अब जल्द ही खुलने जा रहा है। शनिवार तक संविधान के प्रारूप में संशोधन के लिये सुझाव दिये जा सकते हैं।

सभा के दौरान सर्वसम्मति से प्रेस क्लब में ही होली मिलन समारोह करने का फैसला लिया गया। यह आयोजन छोटी होली पर किया जायेगा।

वरिष्ठ पत्रकार विनोद गोस्वामी की  अध्यक्षता में संपन्न सभा में वरिष्ठ पत्रकार हरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह,  संजीव तोमर, अशोक सोम, संजीव शर्मा, अतुल माहेश्वरी, गौरव चौधरी,राजेश शर्मा, विपिन कुमार हरित, विकास दीप त्यागी,शाहिन परवीन,लियाकत मंसूरी,हाश्मे आलम,अशोक गोस्वामी, ललित गोस्वामी,अशोक टाइगर,रिदा खान,विजय वर्मा, अनुज  चौधरी, जाहिदा खान, सुरेद्र खुराना, अनिल पुरोहित, माही कश्यप, आसिफ वारसी, ताहिर सैफी,सुरेश चंद शर्मा, बोबी कुमार,नरेंद्र पाल, रवींद्र कुमार,विपिन कुमार,अर्चित गोयल,निरंजन सिंह पाल,त्रिनाथ मिश्र, विजय वर्मा, राजेंद्र प्रताप चौहान, मनव्वर चौहान, तरुण आहूजा, राहुल सैनी,लोकेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्रा ने किया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/