शोभित डिम्ड यूनिवर्सिटी, मेरठ में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय के दो होस्टल टीमों, टीम हॉस्टल ए और टीम हॉस्टल बी के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टीम हॉस्टल ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम हॉस्टल बी को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।
फाइनल मैच में टीम हॉस्टल ए ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। टीम हॉस्टल बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे टीम ए ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत में टीम ए के कप्तान विशाल कुमार सिंह और उनके साथी खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. वी. के. त्यागी ने किया। उन्होंने छात्रों को खेलकूद के महत्व को समझाते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने पर जोर दिया। *रजिस्ट्रार डॉ. गणेश भारद्वाज* ने भी इस मौके पर छात्रों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की।
समापन समारोह में विश्वविद्यालय के *क्रिकेट टूर्नामेंट समन्वयक डॉ. शमशाद हुसैन* ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद दिया और छात्रों को खेल के प्रति इसी उत्साह को बनाए रखने की प्रेरणा दी।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता ने छात्रों को खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अनोखा अवसर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन की सफलता पर खुशी जाहिर की और भविष्य में ऐसे और आयोजन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
टीम ए की शानदार जीत और इस टूर्नामेंट की सफलता ने शोभित डिम्ड यूनिवर्सिटी को खेलकूद में अग्रणी बनाए रखने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/