शिव महापुराण के चलते शहर का यातायात परिवर्तित
मेरठ

शिव महापुराण के चलते शहर का यातायात परिवर्तित

115 Views

शताब्दीनगर में होने वाली धार्मिक कथा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह बदलाव प्रात आठ से रात आठ बजे तक लागू रहेगा।  शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा यह वर्णन किया जायेगा।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक

👉15 दिसम्बर से हापुड़ से आने वाले भारी वाहन खरखौदा थाना तिराहा से मोहिद्दीनपुर होते हुए परतापुर एन0एच0-58 होते हुए बागपत फ्लाई ओवर के नीचे से टी०पी० नगर जा सकेंगे।

👉टी०पी० नगर तथा अन्दर से आने वाला भारी वाहन दैनिक जागरण चौराहा से बिजली बम्बा बाईपास होते हुए हापुड़ की तरफ जायेंगे।

👉कोई भी भारी वाहन परतापुर इन्टरचैन्ज से दैनिक जागरण की तरफ नहीं जायेगा तथा दैनिक जागरण से कोई भी भारी वाहन परतापुर की तरफ नहीं जायेगा।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *