मां बाप की अपेक्षाओं का प्रेशर नहीं झेल पाई अनुष्का, मौत को गले लगाया
मां-बाप की अपेक्षाओं का भारी प्रेशर, पेशेंस खत्म होना जैसे कई कारक हैं जिनके चलते बच्चों को सुसाइड जैसा भयावह कदम उठाने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। कोटा में बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद आज मेरठ में एमबीबीएस की छात्रा ने यह कदम उठा लिया। सुसाइड नोट में छात्रा ने जो लिखा है वह समाज व परिवार किस तरफ जा रहा है,आइना दिखाने के लिये काफी है। हालांकि प्रेम प्रसंग जैसे पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है।
मवाना रोड स्थित अनुदेव नर्सिंग होम संचालक डा.एसपी सिंह के घर में आज सुबह से ही मातम पसरा हुआ है। रोज मरीजों की आवाजाही लगी रहती थी लेकिन आज नजारा कुछ और ही था। दरअसल, डाक्टर दंपत्ति की बिटिया अनुष्का सिंह ने आज मौत को गले लगा लिया था। डॅा.एस पी सिंह की पत्नी डॅा. उषा भी गायनाकोलॉजिस्ट हैं। उनकी बड़ी बेटी अनुष्का लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में थर्ड ईयर की छात्रा थी।
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में अनुष्का ने लिखा है – ‘मम्मी-पापा, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। मुझे आपने बहुत से सपने दिखाए, उन्हें पूरा करना था। जिंदगी में बहुत आगे जाना था। लेकिन…मैं कुछ कर नहीं पा रही हूं। मैं डॉक्टर बनने के लिए डिजर्व नहीं करती। मम्मी-पापा और मेरी बहन, आप लोग मेरे इस कदम के लिए मुझे माफ करना। मैं बहुत हताश हूं।’
शुक्रवार सुबह घर में बेड पर छात्रा का शव मिला। दरअसल, डॅाक्टर दंपत्ति का गंगानगर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी के सामने का है। यहां डॉ. एसपी सिंह का अनुदेव नर्सिंग होम है।
पिता डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक गुरुवार रात अनुष्का अपने कमरे में सोने चली गई। खाना भी ठीक से खाया था। उसके हाव-भाव से नहीं लगा कि सुसाइड कर सकती है। शुक्रवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आई, तो हम लोग उसे जगाने पहुंचे। देखा, अनुष्का बेड पर औंधे मुंह पड़ी थी। लगा कि तबीयत खराब होगी। लेकिन, पास जाकर देखा तो सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद गंगानगर पुलिस को जानकारी दी गई।
अनुष्का के कमरे में वोमिटिंग मिली है। जिस कारण आशंका जताई गई कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने अनुष्का के सामान की जांच की, तो उन्हें एक सुसाइड नोट मिला। इसे पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन, जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने लिखा है कि वह बहुत हताशा में है। इसलिए ऐसा कदम उठा रही है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/