कमला बहुगुणा की जीवन यात्रा महिला सशक्तिकरण की मिसाल- रीता बहुगुणा जोशी
मेरठ : आरक्षण एक ऐसा माध्यम है जिससे आप महिलाओं और लड़कियों को एक खुला वातावरण देने का प्रयास कर रहे हैं । अब इस तरह से देखिए पुलिस में कुछ प्रदेशों में 50 प्रतिशत तक लड़कियों को आरक्षण है यूपी में भी 20 प्रतिशत कर दिया गया है। हिंदुस्तान विश्व का ऐसा अकेला राष्ट्र है, जहां पूरी पांच बटालियन सीआईएसएफ की महिलाओं की है। आज हमारे पिक थाने बन रहे हैं, हर थाने में पिक डेस्क बन रही है। ऐसा नहीं है कि यह सब पहले से है। एक माहौल, एक वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह भी देखना है कि इसमें परिवार कहां है,समाज कहां है, सरकार कहां है, व्यवस्थाएं क्या है इस पर ही डिबेट करना है। आप सोचेंगे मैंने कमला बहुगुणा को क्यों चुना, आप कहेंगे मेरी मां हैं, इसलिए चुना । नहीं मैंने इसलिए चुना क्योंकि कमला बहुगुणा की जो जीवनी है, उनकी जो जीवन यात्रा है वह संपूर्ण सशक्तिकरण की बहुत बड़ी मिसाल है।
यह बातें पूर्व संसद एवं कैबिनेट मंत्री, यूपी सरकार प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार को महावीर विश्विद्यालय में प्रख्यात महिला नेत्री स्व. कमला बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर क्या भारत में महिलाओं को आरक्षण देने से वास्तविक समानता हासिल की जा सकती है ?” विषय पर आयोजित वाद – विवाद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, विशिष्ठ अतिथि रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा और महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति यश कौशिक, वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
प्रतियोगिता में छात्र – छात्राओं ने विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों में अपने अपने तर्क रखे। कार्यक्रम के अंत में महावीर इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल नवीन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के बाद रीता बहुगुणा ने नर्सिंग विभाग का भी दौरा किया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/