शहीद भगत सिंह की जंयती पर कवि सम्मेलन शुक्रवार को
शहीद भगत सिंह की जयंती पर 27 सितम्बर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसमें पतंजलि योग हरिद्वार से आचार्य बालकृष्ण भी उपस्थित रहेंगे।
इस आशय की जानकारी आज गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में पंवार वाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार ने बताया कि 27 सितंबर को होने वाले कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद विजयपाल सिंह तोमर , प्रो. संगीता शुक्ला ,अजय गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।
हरीओम पंवार के संचालन में होने जा रहे इस कवि सम्मेलन में सुमनेश सुमन, दिनेश रघुवंशी, डॉ. अर्जुन सिसोदिया, शंभू शिखर, दिनेश आग आदि कवि अपनी रचनाएं पढ़ेंगे । कार्यक्रम संयोजक ठाकुर शमशेर सिंह व विजय भोला हैं।
हरीओम पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में पतंजलि से आचार्य के अतिरिक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री, विनोद चौधरी ,दयाशंकर आर्य आदि भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, सुनील गुप्ता, कमलेश पंवार, ममता सिंघल, सीमा शर्मा, मोना अहलावत, प्रिया रस्तोगी आदि उपस्थित रही।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/