मुश्किल में फंसे ईशान किशन को मिली राहत, श्रेयस अय्यर पर भी लटकी हुई तलवार हटी
स्पोर्ट्स

मुश्किल में फंसे ईशान किशन को मिली राहत, श्रेयस अय्यर पर भी लटकी हुई तलवार हटी

338 Views

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बड़ी राहत मिली है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नहीं हटाएगा. एक रिपोर्ट में इस बात का दावा हुआ है. इससे पहले यह दावा हुआ था कि रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने की वजह से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट से हटाया जाएगा. लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने दोनों ही खिलाड़ियों पर ज्यादा कड़ी कार्रवाई करने का मन नहीं बनाया है. हाल ही में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन अलग-अलग वजहों के चलते विवादों में आए हैं । ईशान किशन के विवादों में आने की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही हो गई थी. मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस लिया. इसके बाद किशन को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया कि ईशान किशन को वापसी करने के लिए पहले घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. लेकिन किशन ने इस सलाह को नहीं माना । किशन के इस कदम के बाद बीसीसीआई सख्ते में आ गया. बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि जो भी नेशनल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी हैं वो रणजी ट्रॉफी को अनदेखा नहीं कर सकते. बावजूद इसके ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाए रखी । इसी तरह का तरीका श्रेयस अय्यर की ओर से अपनाया गया. अय्यर को दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया. लेकिन अय्यर ने टीम से बाहर होने के बाद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के लिए चोटिल होने का बहाना बनाया. वहीं नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने साफ किया कि अय्यर खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं. इन्हीं वजहों के चलते अय्यर भी विवादों में आ गए. हालांकि अभी तक के लिए ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई की कार्रवाई से बच गए हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *