Rashmika Mandanna ने बताया अपना वैलेंटाइन डे प्लान, फैंस बोले- विजय के साथ मूवी डेट पर जाएंगी क्या ?
मनोरंजन

Rashmika Mandanna ने बताया अपना वैलेंटाइन डे प्लान, फैंस बोले- विजय के साथ मूवी डेट पर जाएंगी क्या ?

436 Views

साउथ की स्टार रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना चुकी हैं. रश्मिका अपनी हिंदी और तेलुगू फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. रश्मिका ने इन दिनों काम से ब्रेक लिया हुआ है. काम से ब्रेक के बीच रश्मिका ने फैंस से सोशल मीडिया पर बातचीत की. इस सेशन में उन्होंने अपने काम, वैलेंटाइन डे प्लान के बारे में फैंस को बताया है. जिसके बाद वो कह रहे हैं कि विजय देवरकोंडा के साथ मूवी डेट पर चली जाओ । रश्मिका ने एक्स पर अपने फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए थे. एक फैन ने पूछा- हाय, आपको ढेर सारी पॉजिटिव वाइब्स भेजता हूं. समझ सकता हूं आपके बिजी टाइम को, पहले अपना ध्यान रखिए. मेरे लिए तो वैलेंटाइन डे का प्लान रोजाना जैसे होने वाला है, आपका क्या प्लान है? कुछ अच्छा खाना और फिल्म. आपका क्या खयाल है ? फैन के सवाल का जवाब देते हुए रश्मिका ने लिखा-‘हममम… अभी तक कल के प्लान के बारे में सोचा नहीं है लेकिन मुझे लगता है मेरा भी तुम्हारे जैसा होने वाला है.’ एक फैन ने लिखा- ‘ऐसा लग रहा है कि उन्होंने विजय देवरकोंडा के साथ मूवी डेट प्लान की है.’।

एक फैन ने लिखा- हे क्यूटी, हैप्पी वैलेंटाइन डे. मैं उम्मीद करता हूं कि पुष्पा 2 के साथ आपका ये साल शानदार हो. एनिमल में गीतांजलि में आपकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. इसके जवाब में रश्मिका ने लिखा- आपका बहुत शुक्रिया. उम्मीद करती हूं आपको श्रीवल्ली 2.0 भी पसंद आएगी । वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आईं थीं. अब वो जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो तेलुगू फिल्म द गर्लफ्रेंड और रेनबो की शूटिंग कर रही हैं. हिंदी फिल्मों की बात करें तो रश्मिका छावा में भी नजर आएंगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *